अम्बिकापुर @रामचंद्र स्वर्णकार के परिवार को सांत्वना देकर दी गई श्रद्धांजलि

Share

अम्बिकापुर 14 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति जिला का रामचंद्र स्वर्णकार को उनके निवास अंबिकापुर में जाकर परिवार को सांत्वना देकर श्रद्धांजलि व श्रृद्धा सुमन अर्पित किया गया गया । रविन्द्र स्वर्णकार पूर्व सहराज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के पिता थे। इस शोक सभा में अजय गुप्ता अध्यक्ष पतंजलि योग समिति, कमलेश सोनी(योगी) डॉ.दिनेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, कचंन गुप्ता, ललीता श्रीवास्तव, सुषमा तिवारी, रविन्द्र तिवारी, जी एस गुप्ता, विरेन्द्र सिंह, इन्द्रजीत देवांगन,गिरीश राम,अंबिका शुक्ला आदि सदस्य गण सम्मलित हुए।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply