अम्बिकापुर @सब्जी व्यापारी बेच रहे रंगे हुए आलू,सेहत से खिलवाड़

Share

अम्बिकापुर 14 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर के गुदरी बाजार में सब्जी व्यापारियों द्वारा सब्जी में कलर मिलाकर बेचने का काम किया जा रहा है। रविवार को शहर का एक व्यक्ति
गुदरी बाजार से आलू खरीदकर घर लाया और पानी मे डाल तो रंग छूटने लगा। उन्होंने इसकी शिकायत फूड सेफ्टी अधिकारी का मोबाइल के बाध्यम से दी। सूचना पर फूड सेफ्टी अधिकारी ने शिकायतकर्ता दीवाकर उपाध्यय के घर जाकर आलू की जांच की। इसके बाद दीवाकर उपाध्यय ने फूड अधिकारी को दुकान को भी चिन्हांकित कराया है। फूड अधिकारी ने सौंपल लेने की बात कही है। इस तरह से अधिक मुनाफा के चक्कर में सब्जी व्यापारी लोगें के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply