अम्बिकापुर 13 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। पूर्व घोषणा के अनुरूप दिनांक 12 नवंबर 2021 को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरगुजा का सातवां जिला सम्मेलन अंबिकापुर के अग्रसेन भवन हाल में संपन्न हुआ ।सर्वप्रथम वरिष्ठ साथी पियर सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।स्वागत भाषण डॉ अभय शुक्ला द्वारा दिया गया ।उद्घाटन भाषण छत्तीसगढ़ के पूर्व सचिव साथी इनके नंदी द्वारा दिया गया एवं सम्मेलन का उद्घाटन किया गया ।पिछले सम्मेलन से वर्तमान सम्मेलन के बीच की अवधि में पार्टी विस्तार एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिस्थितियां एवं आंदोलन आत्मक संगठनात्मक रिपोर्ट जिला सचिव साथी बाल सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया जिस पर बहस हुई और कुछ संशोधनों के पश्चात उसे स्वीकार कर लिया गया । इसके पश्चात 13 सदस्य जिला समिति का चुनाव हुआ जिला सचिव साथी बाल सिंह चुने गए ।सम्मेलन में महंगाई, बेरोजगारी ,संप्रदायिकता में बढ़ोतरी, एवं केंद्र सरकार द्वारा विभाजन कारी कार्य नीतियों केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति ,निजी करण, एनआरसी कानून और देश में चल रहे किसानों के व्यापक आंदोलन के संबंध में तथा कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र व राज्य सरकारों की विफलता आदि के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए । सम्मेलन में समापन भाषण साथी संजय पराते राज्य सचिव, द्वारा दिया गया साथी संजय पराते ने कहा कि सातवां जिला सम्मेलन काफी हर्ष और उल्लास के वातावरण में संपन्न हो रहा है ।उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिला सम्मेलन में चुनी गई नई जिला समिति अगले 3 वर्ष तक संगठन को मजबूत बनाने का काम करेगी और जिले के गांव गांव में पार्टी की इकाइयां स्थापित करेगी ।उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की दो इकाइयां एक तो जिला समिति और दूसरी ग्राम समिति बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है जहां पार्टी अपने सारे कार्यवाही या करती है ,इसीलिए जरूरी है कि जिला समितियां मजबूत एवं सक्षम हों उन्होंने नई जिला समिति के साथियों को अपनी शुभकामनाएं दी ।अंत मे धन्यवाद भाषण वरिष्ठ साथी सीपी शुक्ला द्वारा दिया गया । उन्होंने राज्य केंद्र को आश्वस्त किया कि उनकी मंशा एवं उम्मीदों के अनुरूप जिला समिति कार्य करेगी और पार्टी को मजबूत बनाने तथा आंदोलना आत्मक कार्रवाई करने में अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करेगी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …