????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर @हर्षोउल्लास से मनाया गया आंवला नवमी पर्व, वन भोज का आयोजन

Share

अम्बिकापुर 13 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले में आवला नवमी का पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया। जगह-जगह महिलाओं ने सामूहिक रूप से आवले के पेड़ का पूजन किया। नवमी पर्व पर महिलाओं ने सामुहिक वन भोज का आयोजन किया। आंवला नवमी पर्व को लेकर महिलाओं के साथ बच्चों में काफी उत्साह था। शहर के संजय पार्क, दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर सामूहिक पूजन किया गया। इसके बाद वन भोज का लत्फ उठाया। हालांकि खराब मौसम होने के कारण वन भोज कार्यक्रम में कुछ कम नजर आए। मान्यता है कि आंवला पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। जिनकी पूजा आंवला पेड़ के माध्यम से की जाती है। आंवला पेड़ के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि यह पूजा व्यक्ति के समस्त पापों को दूर कर पुण्य फलदायी होती है। जिसके चलते कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को महिलाएं आंवले के पेड़ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपनी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करती हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply