नारायणपुर, 12 नवम्बर 2021 (ए)। जिले के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर ओरछा मुख्य मार्ग पर नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के द्वारा बीती रात जगह-जगह बैनर लगाया हैं। इस बैनर में आजादी का अमृत महोत्सव का बहिष्कार करते हुए इस महोत्सव को झूठा बताया है। पुलिस को नक्सली बैनर की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचकर नक्सली बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है।
नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के द्वारा लगाये गये बैनर में लिखा गया है कि देश-विदेश कॉर्पोरेट कंपनियों को मार भगाओ। सही आजादी के लिए आगे बढ़ो, जनता के अधिकारों के लिए युद्ध संघर्ष करो, देशद्रोही संघ भाजपा नेताओं को देश भक्ति पर बोलने का अधिकार नहीं है। देश का सही आजादी के लिए जान कुर्बान लाखों देश भक्तों और शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में पीएलजीए में भर्ती करने की बात कही गई है।
Check Also
बीजापुर,@बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में 18 माओवादी ढेर
Share बड़ी मात्रा में हथियार बरामदबीजापुर,21 मार्च 2025 (ए)। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार …