बीजापुर @ पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर और भृत्य गुरुवार से हैं लापता

Share


बीजापुर, 12 नवम्बर 2021 (ए)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पदस्थ सब इंजीनियर अजय रोशन और भृत्य लक्ष्मण परतागिरी गुरुवार दोपहर से गोरना मनकेलि से लापता हो गए हैं , दोनों चल रहे सड़क निर्माण कार्य देखने गए हुए थे। इन दोनों कर्मचारियों का माओवादियों द्वारा अपहरण किये जाने की आशंका जताई जा रही है ।
पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर और भृत्य मोटर सायकिल से गोरना मनकेलि की ओर सड़क निर्माण कार्य देखने गए हुए थे , उसके बाद से दोनों लापता हैं । गोरना मनकेलि पूरी तरह से माओवाद ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण दोनों का अपहरण किये जाने की आशंका जताई जा रही है । इस बाद कि जानकारी पीएमजीएसवाय के कार्यपालन यंत्री ठाकुर ने दी है । दोनों कर्मचारियों के परिवार वाले पता साजी में लग गए हैं, किंतु समाचार लिखे जाने तक कोई जानकारी नही मिल पाई है


Share

Check Also

जगदलपुर@ अमित शाह के दौरे से पहले शांतिवार्ता के लिए तैयार नक्सली

Share @ युद्ध विराम की मांग, शांति वार्ता को भी तैयार…@ नक्सलियों ने केंद्र सरकार …

Leave a Reply