बीजापुर, 12 नवम्बर 2021 (ए)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पदस्थ सब इंजीनियर अजय रोशन और भृत्य लक्ष्मण परतागिरी गुरुवार दोपहर से गोरना मनकेलि से लापता हो गए हैं , दोनों चल रहे सड़क निर्माण कार्य देखने गए हुए थे। इन दोनों कर्मचारियों का माओवादियों द्वारा अपहरण किये जाने की आशंका जताई जा रही है ।
पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर और भृत्य मोटर सायकिल से गोरना मनकेलि की ओर सड़क निर्माण कार्य देखने गए हुए थे , उसके बाद से दोनों लापता हैं । गोरना मनकेलि पूरी तरह से माओवाद ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण दोनों का अपहरण किये जाने की आशंका जताई जा रही है । इस बाद कि जानकारी पीएमजीएसवाय के कार्यपालन यंत्री ठाकुर ने दी है । दोनों कर्मचारियों के परिवार वाले पता साजी में लग गए हैं, किंतु समाचार लिखे जाने तक कोई जानकारी नही मिल पाई है
Check Also
जगदलपुर@ अमित शाह के दौरे से पहले शांतिवार्ता के लिए तैयार नक्सली
Share @ युद्ध विराम की मांग, शांति वार्ता को भी तैयार…@ नक्सलियों ने केंद्र सरकार …