नए डीजीपी की नियुक्ति के बाद किया ये ट्वीट
रायपुर, 12 नवम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी की नियुक्ति के बाद पुलिस हेडमर्टर में आईपीएस अफसरों के भीतर छिपी पीड़ा सामने आने लगी है। खासकर उनकी, जो वर्तमान में डीजीपी बनाए गए आईपीएस अशोक जुनेजा से सीनियर हैं। और ऐसे अफसर एक नहीं, बल्कि चार हैं। किसी अफसर ने हालांकि सीधे तौर पर ऐसी कोई बात नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया में दी जा रही प्रतिक्रियाओं को इस चर्चा से जोड़कर देखा जा रहा है। असल में, प्रदेश के सबसे सीनियर आईपीएस ऑफिसर डीएम अवस्थी को हटाकर राज्य सरकार ने अशोक जुनेजा को डीजीपी बना दिया है। जुनेजा इस साल की आखिरी तारीख को रिटायर हो रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में पुलिस हेडमर्टर में उनसे सीनियर आईपीएस ऑफिसर जिन्हें डीजीपी नहीं बनाया गया। जुनेजा से सीनियर अफसरों में इनके बाद आईपीएस स्वागत दास, संजय पिल्ले, आरके विज और रवि सिन्हा के नाम शामिल हैं।
आज सीनियर अफसरों के दर्द छलकने की चर्चा तब शुरू हुई, जब सीनियर आईपीएस अफसरों में से एक आरके विज ने अपने फ ेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा है कि जीवन में आपको कई हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन खुद को कभी हारने नहीं देना चाहिए। इस पोस्ट के पीछे विज की मंशा कुछ भी हो, लेकिन कल ही उनसे जूनियर अफसर को उनसे बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के बाद किए गए उनके इस पोस्ट ने ऐसी चर्चाओं को बल दिया है।