राजा मुखर्जी-
कोरबा 12 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम के द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण में लगे लाखों के सामान अब पोस्टर, बैनर टांगने वाली खूंटी के काम आ रहे हैं। शहर को सजाने-संवारने में इतना पैसा फूंका गया है कि, उससे दूसरे जरुरी काम भी हो सकते थे,अब यही सौन्दर्यकरण में लगे लाखों के सामान, किमती लैम्प, शो वाले वृक्ष, डिजाइनर दीवारों के स्ट्रख्र अब दुकानदारों और नेताओं के प्रचार में बने बैनर टांगने के काम आ रहे हैं।निगम के जिम्मेदार जोन अधिकारी व मैदानी अमला ,इन लोगों पर सीधी कार्यवाही करने की बजाय नजर अंदाज कर, संबंध निभाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, जिसका पूरा लाभ उठाकर जगह-जगह सजावट पर चिपके पोस्टर लाखों के सौंदर्यीकरण को अब बेजा कब्जा का अड्डा बना लिया गया है, पर ऐसे लोगों के लिए कार्यवाही शून्य है। लापरवाह अमले के द्वारा आयुक्त के साफ-सुथरा व अतिक्रमण मुक्त निगम की परिकल्पना को ठेस पहुंचाई जा रही है। यह हाल शहर ही नहीं बल्कि पूरे निगम क्षेत्र के उपनगरीय इलाकों / बाजार का भी है। महंगे लैम्प सप्ताह भर भी रौशनी नहीं दे पाए की अब तिरपाल की रस्सी बांधने और सामान, पोस्टर लटकाने के काम आ रहे हैं। निगम की संपत्तियों को निगम के ही जिम्मेदार जोनवार अधिकारी सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं।
अतिक्रमण करने व बिना अनुमति के लगाए गए अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर आदि पर कड़ा रूख अपनाते हुए निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा ने निगम के राजस्व अमले को फटकार लगाई हैं। उन्होंने अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग, पोस्टर, बैनर आदि को हटाए जाने के निर्देश दिए एव कहा कि निगम क्षेत्र में कहीं पर भी नया अतिक्रमण न होने पाए,निगम का राजस्व अमला यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें की बिना अनुमति के अवैध रूप से होर्डिंग पोस्टर बैनर न लगें, अन्यथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।