बैकु΄ठपुर @गौ अष्टमी के अवसर पर प्रेमाबाग व बाल मंदिर प्रांगण में गौवंशों का पूजन किया गया

Share

बैकु΄ठपुर 12 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। आज गौ अष्टमी के शुभ अवसर पर गौ रक्षा वाहिनी व देवरहवा बाबा सेवा समिति बैकुंठपुर द्वारा प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण व बाल मंदिर प्रांगण बैकुंठपुर में गौवंशों की आरती की गई साथ ही तिलक लगाकर उनका पूजन भी किया गया,इस दौरान गौवंशों को गुड़, चना ,रोटी ,फल सहित मिष्ठान खिलाकर बड़े धूमधाम से गौ अष्टमी पर्व मनाया गया।
बता दें कि गौ रक्षा वाहिनी बैकुंठपुर द्वारा विगत कई वर्षों से गौ अष्टमी के अवसर पर इस तरह का आयोजन किया आता जा रहा है जिसमें शहर के गौवंशों की आरती व पूजन कर उनको विविध भोज्य पदार्थ खिलाये जाते हैं,गौ रक्षा वाहनी बैकुंठपुर गौवंशो की सेवा व उनकी देखभाल में अपना बेहतर दायित्व निर्वहन करती आ रही है वहीं शहरवासियों का भी गौ रक्षा वाहिनी को काफी सहयोग मिल रहा है,रोटी रिक्शा बैंक चलाकर गौ रक्षा वाहिनी बैकुंठपुर द्वारा शहरभर से रोटियां व भोज्य पदार्थ इकट्ठा कर गौवंशो के बीच वितरण किया जाता है, गौ अष्टमी मनाने में प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में देवराहा बाबा सेवा समिति के संरक्षक शैलेश शिवहरे जी प्रेमा बाग प्रेम मंदिर के पुजारी श्री देव दत्त त्रिपाठी जी अनिल शर्मा जी धीरेंद्र मिश्रा जी आशीष शुक्ला जी रवि सिंह जी चंद्रकांत पारगिर नरेश अग्रवाल प्रदीप तिवारी जी अनुराग दुबे प्रभाकर सिंह छोटू सिंह अनूप अग्रवाल प्रशांत मिश्रा अभय दुबे विशाल सिंह प्रसंग जयसवाल आशुतोष गुप्ता रितेश साहू अंकित गुप्ता विपुल शुक्ला वरुण दुबे मिकु सोनी योगेश काशी राजेंद्र अगरिया मनोज सोनवानी मनोज शर्मा बंसी शर्मा राम साहू गोलू साहू एवं गौ रक्षा वाहिनी एवं देवराहा बाबा सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply