अम्बिकापुर 12 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के नवीन गाईड लाइन के अनुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन पोर्टल का निर्माण एन.आई.सी. रायपुर द्वारा किया गया है। विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए पोर्टल विगत 1 नवम्बर 2021 से प्रारंभ किया गया है। भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति पंजीयन के स्वीकृति पश्चात भुगतान के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 20 नवम्बर 2021 तक विद्यार्थियों के प्रस्तावों का वेरिफिकेशन पर भुगतान के लिए भारत सरकार को भेजा जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने सरगुजा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर, शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय अम्बिकापुर के प्राचार्य शासकीय-अशासकीय पॉलिटेक्निक आई.टी.आई., जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर के प्राचार्य तथा नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य को जानकारी देते हुए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, वेरिफिकेशन तथा स्वीकृति की कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने की अपेक्षा की है।
Check Also
रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी
Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …