रायपुर , 11 नवंबर 2021 (ए )। झीरम घाटी कांड मामले पर न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपे जाने पर टीएस सिंहदेव ने सवाल उठाते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट सरकार सौंपी जानी थी, लेकिन आयोग ने राज्यपाल को सौंप दिया। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र को लेकर कहा कि रमन सरकार के समय वह एडवोकेट जनरल थे.
