मुख्यमंत्री ने डॉ. बारले को दी बधाई
रायपुर, 10 नवम्बर 2021 (ए)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त पंथी नर्तक राधे श्याम बारले को आज पद्म सम्मान से विभूषित किया और उन्हें बधाई और शुभ कामनाएं दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुविख्यात पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले को पद्म सम्मान की गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने बारले को दूरभाष पर बधाई देते हुए कहा कि डॉ. राधेश्याम बारले पंथी नृत्य के माध्यम से बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने अपनी कला साधना से छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं, अपितु देश को गौरवान्वित किया है।
