कोरबा @ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दर्री में हुए जनदर्शन में लोगों की सुनी गई फरियाद

Share

  • राजा मुखर्जी-
    कोरबा 10 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय दर्री में पुलिस जनदर्शन का आयोजन किया गया। बता दें कि जिले में पहली बार नगर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जनदर्शन लगाया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे।सीएसपी कार्यालय में आयोजित पुलिस जनदर्शन में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, सभी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही जनदर्शन शुरू हुआ, लोग बारी बारी से अपनी समस्याओं को नगर पुलिस अधीक्षक के सामने रखा। एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने सभी की बातें पूरी गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही कई प्रकरणों का निराकरण किया । आपको बताते चले की, दीपका क्षेत्र में बड़ी चोरी की वारदात के बाद नगर पुलिस अधीक्षक दर्री चोरी के मामले को सुलझाने में डटी रही, यही वजह है आज जनदर्शन को कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी को सुनना पड़ा।एसडीओपी त्रिवेदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की, दर्री अनुविभाग में कुल 7 शिकायते मिली थी जिसमे अधिकांश मामले पारिवारिक विवाद का था। पारिवारिक विवाद वाले आवेदनों को परिवार पपरमर्श जाने की सलाह दी गई है।जनता दरबार के इस कार्यक्रम में एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के साथ थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, रीडर शिव पाण्डेय और दर्री थाना के स्टाफ उपस्थित रहे।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply