-विक्रम साहु-
मनेन्द्रगढ़ 10 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला के विकाशखण्ड भरतपुर के वन परिक्षेत्र अंतर्गत जनकपूर में 8/11/2021को चूल वाटर फॉल में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरिया के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी पार्क परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर के द्वारा लगातार कर्मचारियों को धमकी एवम तानाशाह रवैया के विरुद्ध बैठक रखी गई। बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी साथियों ने उनके द्वारा किए गए कृत्य की घोर निन्दा की तथा सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की या तो प्रभारी रेंजर को हटाया जाए या पार्क परिक्षेत्र जनकपुर में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। बैठक में आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई। डायरेक्टर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के आश्वाशन में उनके अवकाश से वापस आने तक आंदोलन की रूप रेखा को विराम दिया गया है।उनके वापस आने के दौरान अगर न्याय पूर्ण कार्यवाही नहीं होती है तो कोरिया वन कर्मचारी संगठन आंदोलन पर जाने हेतु बाध्य रहेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संचालक महोदय की होगी।
