-नगर संवाददाता-
अंबिकापुर,10 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक रेंज सरगुजा अजय यादव ने 11 नवंबर से संचालित होने वाले सरगुजा रेंज की जिला इकाईयों के आरक्षक से प्रधान आरक्षक पीपी कोर्स की पूर्व तैयारियों के अवलोकन कार्य प्रयोजनार्थ 10वीं वाहिनी छसबल का भ्रमण किया गया। पीपी कोर्स तैयारियों के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक रेंज सरगुजा द्वारा इकाई में 9 नवंबर 2021 से संचालित छसबल उत्तर की वाहिनियों के कैडर कोर्स आमद आरक्षकों को भी संबोधित किया गया है। अपने सारगर्भित मार्गदर्शी उद्बोधन के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रेंज सरगुजा द्वारा जवानों को प्रशिक्षण एवं अनुशासन के प्रति समर्पित रहने तथा व्यवसायिक एवं पारिवारिक जीवन के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के संबंध में समझाईश दी गई तथा परिवार एवं खुद की भविष्य की बेहतरी के लिये विभिन्न सरकारी बचत योजनाओं का लाभ उठाने हेतु जवानों को प्रेरित किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण के दौरान न केवल व्यवसायिक ज्ञान अर्जित करने की आवश्यकता है बल्कि व्यवहारिक ज्ञान से सकारात्मक सोंच विकसित करने की भी आवश्यकता है। मुझे उम्मीद है कि आप अपने 45 दिवसीय कैडर कोर्स के दौरान व्यवसायिक ज्ञान एवं कमाण्डर के गुणों को ग्रहण करेंगे बल्कि सकारात्मक सोंच की दिशा में भी सफलता अर्जित करेंगे। अन्त में पुलिस महानिरीक्षक रेंज सरगुजा द्वारा जवानों के सफल प्रशिक्षण एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ उद्बोधन का समापन किया गया जिसके उपरांत सेनानी 10वीं वाहिनी डी रविशंकर भापुसे द्वारा पुलिस महानिरीक्षक रेंज सरगुजा व्यस्तम समय में से समय निकालकर कैडर के जवानों एवं प्रशिक्षक स्टॉफ को सारगर्भित उद्बोधन देने के लिये आभार व्यक्त किया गया।
