अंबिकापुर @पेट्रोलियम पदार्थों में वैट टेक्स कम करने की मांग वाणिज्य मंत्री से

Share


-नगर संवाददाता-
अंबिकापुर,10 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।. सरगुजा कैट के जिला अध्यक्ष एवं सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने छत्तीसगढ़ शासन में वाणिज्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलकर पेट्रोलियम पदार्थों में वैट टेक्स कम करने के लिए ज्ञापन पत्र दिए। ज्ञापन पत्र में मांग किया गया है कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों के राज्यों ने डीजल पेट्रोल में वैट टेक्स की कटौती किए हैं जिसके कारण उन राज्यों में पेट्रोलियम पदार्थों में दरो में कमी आ गई है। सीमावर्ती राज्यों में और छत्तीसगढ़ राज्य के डीजल पेट्रोल के दरों में अंतर बहुत ज्यादा हो गया है जिसके कारण हमारे राज्य में पेट्रोल पंपो की बिक्री प्रभावित हो गई है जिसके कारण हमारे राज्य में कर वसूली प्रभावित होगी तथा ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को भी भारी क्षति हो रही है और आम उपभोक्ताओं को भी आर्थिक क्षति हो रही है। अन्य राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ़ में डीजल पेट्रोल में वैट टेक्स कम किया जाना चाहिए जिससे की राज्य में व्यापार प्रभावित न हो और आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिसपर टी एस सिंहदेव बाबा ने रविन्द्र तिवारी को सार्थक पहल करने का आश्वासन दिये हैं।


Share

Check Also

कोरिया@जिला प्रशासन जल संचय को लेकर चलाया जा रहा मुहिम आवा पानी झोंकी की सफलता के लिए प्रसाशनिक कवायद की जरूरत:बिहारी लाल

Share कोरिया,04 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। पूर्व जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाडे कहा की जिला प्रशासन …

Leave a Reply