नई दिल्ली 09 नवम्बर 2021। आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना विधान परिषद में स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल 54 सीटों के लिए 16 नवंबर को चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि इन राज्यों की कुल 54 सीटों के लिए 16 नवंबर को चुनाव अधिसूचना जारी की जायेगी और मतदान 10 दिसंबर को होगा।
निर्वाचन आयेाग के अनुसार मतों की गिनती 14 दिसंबर को होगी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की इस घोषणा के साथ ही वहां चुनाव आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है। तेलंगाना में प्रदेश निर्वाचन आयोग ने विधायक कोटे के अंतर्गत राज्य विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी की। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य की छह विधानपरिषद सीटों के लिए 29 नवंबर को चुनाव होंगे। इन सीटों पर चुनाव के लिये 16 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी और 17 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 22 नवंबर है। 29 नवंबर को मतदान के उपरांत इसकी गिनती भी होगी। गत जून में तेलंगाना राष्ट्र समिति के एमएलसी सदस्य गुथा सुकेंद्र रेड्डी, नेथी वद्यिासागर, बोडाकुंती वेंकटेशवरलु, कदियम श्रीहरि, मोहम्मद फरीदुद्दीन और अकुला ललिता के कार्यकाल समाप्त होने के बाद ये छह सीटें रक्ति हैं। इन सीटों पर चुनाव इसी साल मई में होने थे लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण उस दौरान इसे स्थगित कर दिया गया था।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …