जिला शिक्षा अधिकारी से मिला लिपिकों का समूह
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 09 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला लिपिक संघ आज जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया संजय गुप्ता से मुलाकात करने साथ ही ज्ञापन प्रस्तुत करने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरिया पहुंचा, लिपिक संघ का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सादिक अख्तर ने किया वहीं इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत लिपिकों का समूह जिलाध्यक्ष के साथ मौजूद रहा।
मुलाकात स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत लिपिकों के स्कूली छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्रों के कार्य संपादन को लेकर लिपिकों ने किया वहीं इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने लिपिकों की कठिनाई को समझा साथ ही जाति प्रमाण पत्र को लेकर लिपिकों की कर्तव्य परायणता की जिला शिक्षा अधिकारी ने सराहना की और लिपिकों के ज्ञापन पर सज्ञान लेकर यह आश्वासन भी दिया कि जाति प्रमाण पत्र कार्यों के संपादन में लिपिकों ने बेहतर काम किया है वहीं अब काम का दबाव कम है इसलिए अब देर रात्रि तक कार्य करने की बाध्यता को लेकर विचार किया जाएगा। वहीं मुलाकात के दौरान लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष सादिक अख्तर के निवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया कि ठंड बढ़ रहा है और अब देर रात्रि तक कार्य कर पाना संभव नहीं है और कार्य दबाव भी अब कम है कार्य संपादन के लिए समय मे ध्यान रखा जाएगा और लिपिकों की भी कठिनाई का ध्यान रखा जाएगा। छग प्रदेश लिपिक संघ जिला कोरिया के जिलाध्यक्ष सादिक अख्तर खान के नेतृत्व में तहसील इकाई बैकुंठपुर के सचिव अमृतांशु मिश्रा के अगुवाई में कार्यकारिणी अविनाश सारथी व अन्य लिपिक साथी श्रीमती शोभना केरकेट्टा, जितेंद्र पाण्डेय, दुलेश्वर भास्कर, अमन राजवाड़े, मुरली मनोहर राठिया, विक्की जानू एक्का एवं सम्मानित शिक्षक साथीगण के सहयोग के साथ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर जिला कोरिया में उपस्थित होकर भरतपुर ब्लॉक में राजस्व और शिक्षा विभाग के सँयुक्त तत्वाधान में आयोजित विद्यायलयीन छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाये शिविर में उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने लिपिकों के कार्य की सराहना की
जिलाध्यक्ष लिपिक संघ सादिक अख्तर ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया से लिपिकों ने अपनी समस्या बताई और जिला शिक्षा अधिकारी ने लिपिकों के कार्य की सराहना करते हुए उनकी मांगों को स्वीकार किया।