सूरजपुर@विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू संगठनों के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

Share

सूरजपुर 09 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला में दुर्गा पूजा के दौरान भगवा झंडा हटाकर विशेष समुदाय का झंडा लगाने के विवाद में विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू संगठनों के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार के द्वारा कई नेताओं के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उन्हें जेलों में अवरुद्ध किया गया है जिसके विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद सूरजपुर के आह्वान पर अधिकांश ग्राम पंचायतों में एवं नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिला मुख्यालय सूरजपुर के नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थान महगांव चौक ,मंदिर पारा ,जेल पारा ,नया बस स्टैंड, यातायात पुलिस कार्यालय के सामने , रिंग रोड मानपुर ,बड़का पारा चौक मे कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को जेल से बाहर करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम हेतु कोई विशेष तैयारी नहीं थी कहीं कहीं पर पुलिस वालों एवं कार्यकर्ताओं के बीच पुतले को छीनने को लेकर झूमा झटकी हुई इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल सहित आनंद सोनी शशिकांत गर्ग राजेश साहू त्रिपुरारी साहू कृष्णा राजवाड़े एवं युवा मोर्चा के यशवंत सिंह किशन देवांगन प्यारे साहू बजरंग राजवाड़े राकेश महाराज संस्कार अग्रवाल विक्रम प्रताप सिंह संजू सोनी पंकज सोनी संजय यादव विकास साहू विजय राजवाड़े रोशन कसेरा दिलीप साहू तिलेश्वर राजवाड़े संतोष साहू रजा अंसारी गोविंदा मोहन ठाकुर सोनू देवांगन तुषार ठाकुर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply