बीजापुर, , 08, नवम्बर २०२१( ए )। जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र अंर्तगत कोडोली पोटाकेबिन के पास 03 नवम्बर को अज्ञात हमलावरों द्वारा आश्रम अधीक्षक महेंद्र तर्मा को कार से उतारकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था, हत्या की घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा जारी कर इस हत्या से इंकार करते हुए इस घटना की न्यायिक जांच करते हुए मिरतुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात कही है।
नेलसनार में पोटाकेबिन अधीक्षक की हत्या मामले को लेकर नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि अधीक्षक महेंद्र तर्मा की हत्या नक्सलियों ने नही किया है, इसके बावजूद उसे नक्सली हत्या बता कर झूठा प्रचार किया जा रहा है। वहीं नक्सलियों ने सफाई देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी शिक्षकों को निशाना नही बनाती है, गलती करने पर तीन बार चेतावनी दिया जाता है।
