नई दिल्ली ,08 नवंबर २०२१ (ए )। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लगे लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। महामारी के मार से हर सेक्टर प्रभावित हो गया। अनलॉक और संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अब आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट रही है। केंद्र व राज्य सरकारें भी लोगों को राहत दे रही है। लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत रोजाना बस 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपए की पेंशन ले सकते हैं। 18 वर्ष की उम्र वाले रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर आप सालाना 36000 रुपए की पेंशन पा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा तो उन्हें हर महीने 200 रुपये जमा करना होंगा। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद पेंशन के रूप में 3000 रुपए महीना मिलने शुरू हो जाएंगे यानि 36000 रुपए साल मिलेंगे। इसके लिए आपको योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर में पंजीकरण करवाना होगा। सीएससी सेंटर में पोर्टल पर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सरकार ने इस योजना के लिए वेब पोर्टल बनाया है। इन सेंटर्स के जरिये ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …