नई दिल्ली ,08 नवंबर २०२१ (ए )। भाजपा जहां पूरे देश में मजबूत हो रही है साउथ हो या नॉर्थईस्ट हो सभी जगह भाजपा अच्छा परफॉर्म कर रही है। मणिपुर के दो कद्दावर नेता भाजपा में शामिल हुए और इससे भाजपा अपनी नीति साफ साबित कर रही है कि देश में सभी जगह वह मजबूती से अपना महत्व दिलाएगा। भाजपा मुख्यालय में मणिपुर के दो विधायक आरके इमो और यान्थौंग हौकिप जेपी नड्डा से मुलाकात कर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दोनों विधायकों को प्राथमिक सदस्यता दिलाई।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मणिपुर के प्रभारी संबित पात्रा ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आर के इमो सिंह और श्री यान्थौंग हौकिप को पार्ट्री में शामिल करते हुए स्वागत किया।
