- राजा मुखर्जी-
कोरबा 08 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले के कोतवाली और उरगा थाना पुलिस ने लगभग 3 लाख कीमत की जीवनरक्षक दवाईयों का जखीरा पकड़ा है। इन दवाईयों का उपयोग नशा के लिए किया जाता है। पुलिस द्वारा कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 256 नग कफ, सिरफ 1408 नग कैप्सूल सहित पकड़ा गया है।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही में त्रद्गठ्ठद्गह्म्द्ग& ष्टष्ठ नामक नशीला कफ सिरप तथा क्क4द्गद्ग1शठ्ठ स्श्चड्डह्य क्कद्यह्वह्य नामक नशीला टैबलेट जब्त किया गया है। आरोपियों में सिकंदर खान उर्फ बाबा पिता सुलेमान खान निवासी मस्जिद मोहल्ला सोनारीन घाट चांपा जिला जांजगीर-चांपा, शफीक मेमन उर्फ फजलू पिता सुलेमान मेमन निवासी गौमाता चौक कोरबा थाना कोतवाली, मनीष जागृति पिता सूबेराम जागृति निवासी सिलयारी भाटा उरगा, धीरेन्द्र शुक्ला पिता सुरेन्द्र शुक्ला निवासी गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कोरबा थाना कोतवाली, चन्द्रेश महंत उर्फ मनीष पिता महेश्वर दास निवासी उरगा बस्ती थाना उरगा जिला कोरबा शामिल हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी, थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक, सायबर सेल प्रभारी उप. निरी. कृष्णा साहू, उप.निरी. लालन पटेल,गंगाराम डाण्डे, आशीष साहू विरेन्द्र पटेल, विकास कोसले, लव पात्रे, रवि कुमार चौबे, वीरकेश्वर प्रताप सिंह, गौरव चन्द्रा एवं संतोष तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।