बैकु΄ठपुर@लगातार सक्रियता बढ़ा रहे के.डोमरु रेड्डी कहीं सच मे तो भाजपा का दामन नहीं थामने वाले?

Share

भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल,भाजपा में शामिल होने के कयास भी लगने लगा

मन से कांग्रेसी निगम चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद से पार्टी में नहीं है ज्यादा पूछ परख

  • रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 08 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे पूर्व महापौर चिरिमिरी। भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल, भाजपा में शामिल होने के कयास भी लगने हुए शुरू। लगातार सक्रियता बढ़ा रहे के डोमरु रेड्डी कहीं सच मे तो भाजपा का दामन नहीं थामने वाले कांग्रेस पार्टी में बेहतर तव्वजो नहीं मिलना भी है भाजपा की ओर आकर्षित होने की वजह, मन से कांग्रेसी निगम चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद से पार्टी में नहीं ज्यादा पूछ परख, कांग्रेस से मोहभंग होने की वजह कहीं उपेक्षा तो नहीं पूर्व महापौर की पार्टी में।
चिरिमिरी के पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी क्या सच मे भाजपा में शामिल होने जा रहें हैं?क्या उनको लेकर जारी यह कयास सही हैं कि कांग्रेस में बेहतर तवज्जो नहीं मिलने की वजह से वह कांग्रेस पार्टी का मोह त्यागने वाले हैं?राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक में उपस्थित हुए पूर्व महापौर की सरभोका सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम की फ़ोटो शेयर कर सोशल मीडिया में अब कई लोग यह कयास लगा रहें हैं कि जल्द ही चिरिमिरी के पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी भाजपा में शामिल हो सकते हैं वहीं बताया यह भी जा रहा है कि चिरिमिरी नगर निगम के पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने की वजह से क्षुब्ध होकर वहीं नगर निगम की जनता की मांग पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और भारी बहुमत से विजयी भी होकर पूरे पांच साल महापौर का दायित्व सम्हाला था और तभी से कांग्रेस के घोषित प्रत्यासी की हार और पार्टी के निर्देशों की अवहेलना कर निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्टी की हार का कारण बनने की वजह से के डोमरु रेड्डी से कांग्रेस संगठन के लोग नाराज थे और अभी तक नाराज हैं ऐसा बताया जा रहा है,वहीं यही एकमात्र वजह भी पूर्व महापौर की लगातार पार्टी में उपेक्षा का कारण बन रहा है यह भी बातें सामने आ रहीं हैं। अब पूर्व महापौर भाजपा में शामिल हो रहें हैं या नहीं यह तो वक्त सामने लाएगा लेकिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक में उनकी उपस्थिति की चर्चा काफी तेजी से क्षेत्र में जारी है।

भाजपा खेमे में खुशी का माहौल

के डोमरु रेड्डी का चिरिमिरी नगर निगम क्षेत्र में व्यापक जनाधार है और अब जब उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लोग लगा रहें हैं इसमे सबसे ज्यादा उत्साहित भाजपा खेमे के लोग हैं जो जानते हैं कि पूर्व महापौर के भाजपा में शामिल होते ही भाजपा चिरिमिरी में और अधिक मजबूत होगी सबल होगी।
निगम आयोग मण्डल में स्थान न मिलना भी नाराजगी का हो सकता है कारण
कयास यह भी लगाए जा रहें हैं कि पूर्व महापौर जो कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और हमेशा कांग्रेस संगठन के ही साथ चलते आये हैं को निगम आयोग मण्डल में जगह मिलने की उम्मीद थी वहीं उनको स्थान नहीं मिला यह भी कांग्रेस पार्टी से मोहभंग होने का एक कारण हो सकता है।

पूर्व महापौर के भाजपा प्रवेश से बदलेंगे राजनीतिक आयाम

चिरिमिरी क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेसी पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी का क्षेत्र में व्यापक जनाधार है और इससे चिरिमिरी क्षेत्र का कोई भी रहवासी इंकार नहीं कर सकता वहीं उनके भाजपा प्रवेश से भाजपा को काफी फायदा होगा यह भी तय है,माना जा रहा है कि यदि सच मे पूर्व महापौर भाजपा में प्रवेश करते हैं चिरिमिरी क्षेत्र के राजनीतिक आयाम ही बदल जाएंगे।

विधायक से भी बनी हुई है दूरी

पूर्व महापौर की मनेंद्रगढ़ विधायक से दूरियों को लेकर भी चर्चा जारी है, बताया जा रहा है स्वयं विधायक भी जानते हैं चिरिमिरी में पूर्व महापौर का जनाधार कैसा है और यही वजह है कि विधायक उन्हें अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी भी पार्टी के अंदर मानते हैं, आम जनता के बीच पूर्व महापौर की छवि बेहतर है और वह ज्यादा प्रगाढ़ न हो सके विधायक इसलिए उन्हें साथ लेकर चलने से परहेज रखते है चर्चा यह भी जारी है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …

Leave a Reply