शिवपुर चरचा निवासी बुजुर्ग ने जिलाध्यक्ष कांग्रेस को लिखा शिकायती पत्र
- रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 08 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। शिवपुर चरचा निवासी बुजुर्ग कांग्रेसी कार्यकर्ता कमोद मिश्रा ने शिवपुर चरचा के ही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित बैकुंठपुर विधायक व कांग्रेस प्रदेश संगठन को शिकायत पत्र लिखकर इसबात की शिकायत की गई है कि कांग्रेस पार्टी के ही युवा नेता व वर्तमान में एल्डरमैन के विवाह अवसर पर सम्मिलित रहने के दौरान ही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जो कि उस दौरान नशे में थे के द्वारा उनके साथ गालीगलौज की गई वहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा दी गई,अपने शिकायत पत्र में शिवपुर चरचा निवासी कमोद मिश्रा ने लिखा है कि वह एसईसीएल से सेवानिवृत्त हैं और वह शिवपुर चरचा में सम्मानित व्यक्ति हैं वहीं जब पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा युवा नेता एल्डरमैन के विवाह कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से उन्हें शराब के नशे में गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई इस दौरान कई अन्य शिवपुर चरचा निवासी उस दौरान वहीं मौजूद थे और जिनकी उपस्थिति में ही यह घटना घटी जिससे उनकी सार्वजनिक रूप से कायम प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत पत्र की प्रतियां बैकुंठपुर विधायक व कांग्रेस प्रदेश कमेटी को भी प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की है वहीं कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में उन्होंने समर्थकों सहित स्तिफ़ा देने की भी बात कही है।
पार्षद पद के दावेदार हैं शिकायतकर्ता
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत करने वाले शिवपुर चरचा निवासी कमोद मिश्रा अपने वार्ड से पार्षद पद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट के दावेदार हैं और वार्ड में काफी लोकप्रिय हैं,बताया जा रहा है कि उनकी लोकप्रियता और उनकी दावेदारी से ही क्षुब्ध हैं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, जिसकी वजह से उनके द्वारा अभद्रता की गई है।
नजीर अजहर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोरिया
पूरे मामले पर कांग्रेस कमेटी कोरिया के जिलाध्यक्ष से जब शिकायत के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है और यह कांग्रेस परिवार के घर के भीतर की आपसी बात है, पार्टी फोरम में ही पहले किसी शिकायत या बात का निराकरण हो जाये आपस मे बैठकर यह प्रयास भी पार्टी का होता है,बात बाहर कैसे गई इसके जवाब में उनका कहना था कि यह उन्हें नहीं मालूम वहीं उनका यह भी कहना है कि शिकायत पत्र प्राप्त होते ही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर जवाब मांगा गया है, कई त्यौहार बीच मे पड़े जिसकी वजह से जवाब अभी नहीं मिल सका है और जवाब अभी अप्राप्त है और जल्द जवाब लेने का मैं प्रयास कर रहा हूँ, उन्होंने यह भी कहा कि जवाब मिलने के बाद ही अग्रिम कोई कार्यवाही तय की जा सकेगी जवाब मिलने तक रुकना होगा।