बैकु΄ठपुर@फरारी काट रहे भू-माफिया बिल्डर की शिकायत पर कोरिया पुलिस ने लिया संज्ञान

Share

फरार भू-माफिया बिल्डर की शिकायत पर नोटिस किया जारी,भू-माफिया के घर नोटिस चस्पा करने की चर्चा

तात्कालीन पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी कर्मचारी पर भू-माफिया बिल्डर ने लगाया है गंभीर आरोप

  • रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 08 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भूमाफिया बिल्डर द्वारा तात्कालीन पुलिस अधीक्षक, तात्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग, अभियंता जल संसाधन विभाग, तात्कालीन थाना प्रभारी सहित अन्य कई शासकीय कर्मचारियों सहित पुलिस कर्मियों व अन्य के विरुद्ध पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक के पास पत्र भेजकर शिकायत की थी, जिसमें भू-माफिया बिल्डर द्वारा यह मांग की गई थी कि उसके साथ गलत किया गया है वहीं उससे खुद को सुरक्षित रखने के लिए पैसों की भी उगाही संबंधित लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर की गई है, पुलिस महानिदेशक सहित महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा शिकायत पत्र को जांच हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरिया को जांच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर द्वारा अब भूमाफिया बिल्डर को नोटिश जारी कर उपस्थित होकर अपना बयान शिकायत पत्र के संबंध में दर्ज कराने निर्देशित किया गया है,वहीं चूंकि भूमाफिया बिल्डर फिलहाल फरार हैं वहीं उसकी अनुपस्थिति में यह नोटिश उसके घर की दीवार पर पुलिस द्वारा चस्पा कर 8 नवम्बर 2021 को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि बैकुंठपुर के भूमाफिया बिल्डर की गिरफ्तारी कई मामलों के तहत बैकुंठपुर पुलिस द्वारा की गई थी वहीं कई महीनों की जेल के बाद बिल्डर की जमानत संभव हो सकी थी वहीं जमानत मिलने के बाद से ही बिल्डर फरार हैं ऐसा बताया जा रहा है, बिल्डर द्वारा खुद को षड्यंत्र के तहत फंसाये जाने का लिखित शिकायत पुलिस महानिदेशक सहित महानिरीक्षक को शिकायत पत्र प्रेषित किया गया था और अब उसी शिकायत पत्र की जांच पुलिस करने जा रही है।

क्या भूमाफिया बिल्डर बयान दर्ज कराने होंगे उपस्थित

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर द्वारा उच्च कार्यालयों से प्राप्त निर्देश के तहत जो भूमाफिया बिल्डर की शिकायत पर जारी निर्देश हैं के परिपालन में भूमाफिया बिल्डर को नोटिश जारी कर उपस्थित होने का निर्देश तो दे दिया गया है, अब अभी तक फरार भूमाफिया बिल्डर अपना बयान दर्ज कराने पुलिस के सामने उपस्थित होते हैं कि नहीं यह देखने वाली बात होगी।

पुलिस के उच्च अधिकारियों के खिलाफ है शिकायत,क्या निष्पक्ष होगी जांच

पूरे शिकायत पत्र में बिल्डर ने तात्कालीन पुलिस अधीक्षक सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी व आरक्षक तक के नाम से शिकायत पत्र पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा गया है, इस शिकायत पत्र में कई अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित अन्य के भी नाम की शिकायतें भी शामिल है ,अब चूंकि मामले में शिकायत कर्ता भूमाफिया बिल्डर ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाये हैं इसलिए देखने वाली बात होगी कि यह जांच कितनी निष्पक्ष होगी क्योंकि जांच अधिकारी पुलिस विभाग के ही अधिकारी हैं वहीं बिल्डर को इस बात का भी डर जरूर होगा कि वह यदि उपस्थित हुआ तो कहीं उसकी पुनः गिरफ्तारी न हो जाये वहीं वह शायद ही उपस्थित होकर बयान दर्ज कराए।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply