अम्बिकापुर 08 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर सीमा से लगे ग्राम भकुरा नवापारा में आज सुबह शौच के लिये खेत की ओर गये एक अधेड़ को हाथी ने कुचलकर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार नवापारा निवासी 58 वर्षीय चेतनराम राजवाड़े सोमवार सुबह शौच के लिये खेत से लगे नाला की तरफ गया हुआ था जहां उसके सामने एक हाथी आ गया। अचानक सामने आये हाथी को देख चेतनराम को कुछ भी नहीं सूझा जिससे कि वह उसी स्थान पर खड़ा रह गया। इतने में ही हाथी दौड़कर उसकी तरफ दौड़ा और उसे अपने पैरों तले रौंद डाला। इस हादसे में अधेड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाया। वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है।
