चंडीगढ़ ,07 नवंबर 2021 (ए)। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर लोगों को राहत दी गई है. इसके बाद बीजेपी शासित कई राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल के रेट में अपने-अपने यहां कटौती की है. इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को राज्य में पेट्रोल व डीजल के दामों में कटौती करने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा है कि पंजाब में पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया जाएगा. कम हुई कीमतें रविवार को रात 12 बजे के बाद लागू हो जाएंगी. राज्य सरकार की कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर के आसपास हो जाएंगी. वहीं डीजल की कीमतें 85 रुपेय के आसपास होने की उम्मीद है.
बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने राज्य में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम नहीं करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार की शनिवार को निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर लोगों को राहत दी है.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …