औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर कोरिया ने मोटल का किया मुआयना,जीर्ण शीर्ण हालात पर चिंता की जाहिर,फिर से कायाकल्प को लेकर दिए निर्देश
- रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 06 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। कोरिया जिले के तहसील पटना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 से बिल्कुल लगा हुआ पर्यटन विभाग का मोटल जो छत्तीसगढ़ सहित कोरिया जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने सहित सैलानियों के ठहरने सहित उनके लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था के लिए निर्मित किया गया था वहीं मोटल का उपयोग सैलानियों के ठहरने की बजाए उनको सुविधाएं प्रदान करने की बजाए केवल एक विवाह घर के रूप में किये जाने के कारण उसकी स्थिति जीर्ण शीर्ण हो चुकी है वहीं बेहतर रखरखाव का भी आभाव रहा जिस वजह से भी मोटल की स्थिति जर्जर हो गई और करोड़ों की लागत से बना भवन खंडहर के रूप में परिवर्तित हो गया,आज पटना पहुंचे कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के तहत मोटल पहुंचकर मोटल की स्थिति का जायजा लिया, वहीं पिछले कुछ सालों से इसके जीर्णोद्धार के लिये कलेक्टर से लेकर विधायक तक कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था,बताया जा रहा है इसी तारतम्य में 03 नवम्बर को कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े मोटल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे और इसकी हालत देखकर हैरान रह गये। तहसीलदार को निर्देश देते हुए कलेक्टर श्याम धावड़े ने कहा जल्द ही अपनी टीम बनाकर मोटल के सम्पूर्ण स्थिति से मुझे अवगत कराये।
ज्ञात हो कि पटना चिरगुड़ा ग्राम पंचायत में बने पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ो की लागत से मोटल का निर्माण कराया गया था। यह मोटल अपने आप में ऐसा भवन रहा कि यहां लोगों के सुविधा के लिये लगभग सभी चीजे मौजुद रही पर इसके रख रखाव में कमी होने से यह मोटल बिलकुल खराब हो गयी। इसके लिये जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों ने कई बार कलेक्टर से लेकर विधायक को इसके लिये अवगत कराया गया था। बुधवार करीब 3 बजे कलेक्टर श्याम धावड़े इसके औचक निरीक्षण में आये और मोटल के हालत को देखकर हैरान रहे गये उन्होंने सम्बन्धित जिम्मदार को फोन पर मोटल सम्बन्धित जानकारी चाही गयी पर जानकारी देने वाला उन्हें अपने जानकारी से संतुष्ट नहीं कर पाया। इस बीच फोन पर बाते करते हुये कलेक्टर जमकर नाराज भी हुए वहीं सम्बंधित को फोन पर ही उन्होंने फटकार लगाई, कलेक्टर श्याम धावड़े ने मोटल में ही साथ मौजुद नायब तहसीलदार भीष्म पटेल को निर्देश देते हुये कहा कि आप अपनी टीम बनाओ और मोटल सम्बन्धित समस्त जानकारी से कार्यालय को अवगत कराकर इसकी स्थिति बेहतर कैसे हो सके कार्ययोजना की तैयारी करो। फिलहाल मोटल को देखने के बाद कलेक्टर ने इसके जीर्णोद्धार के लिये वहां पर मौजुद लोगों को आष्वासन दिया और जल्द इस दिशा में कुछ अच्छा करने की बात कही।
मोटल पहुंचकर एक शिकायतकर्ता ने स्थल निरीक्षण की कलेक्टर कोरिया से की अपील
मोटल के निरीक्षण में मोटल परिसर पहुंचे कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े से जब पटना निवासी अखिलेश गुप्ता ने अपने द्वारा दी गई शिकायत पर यह कहते हुए अनुरोध किया कि आप स्थल निरीक्षण करें और शिकायत के संदर्भ में कार्यवाही करें वही शिकायतकर्ता अखिलेश गुप्ता ने यह भी कहा की आप यहां तक आपका आना हुआ है तो 108 दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण कर लेवें तो कलेक्टर कोरिया ने कहा कि मैं अच्छे मन से आया हूं और कलेक्टर ऐसे रास्ते चलते कहीं का भी निरीक्षण नहीं करते इसके लिये और किसी दिन का समय तय कर लेंगे। मुस्कुराते हुये शिकायतकर्ता को कहा आप गुप्ता जी है ना। ज्ञात हो कि शिकायतकर्ता ने पटना स्थित 108 दुर्गा पूजा समिति जो शासकीय भूमि में निर्माणाधीन भवन है और यह भवन तमाम शासकीय अनुदानों से बना है ,जिसपर निजी कब्जा है। जिसका उपयोग पटना में राजनीति संरक्षण प्राप्त लोगों के हाथों में इसका उपयोग उनके खुद के निजी उपयोग में हो रहा है और इससे मिलने वाले धनराशि का उपयोग भी वहां के कर्ताधर्ता ही कर रहे है इस सम्बन्ध में पटना निवासी अखलेश गुप्ता ने कलेक्टर को पूर्व में इसकी शिकायत कर रखी थी। हांलाकि इस भवन को लेकर पंचायत स्तर पर इसे सौंपने देने की बात कही जा रही है।
तहसीलदार दल बनाकर मोटल के जीर्णोद्धार की करेंगे तैयारी
नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने निर्देश देते हुये कहा कि आप अपना टीम बनाकर इस मोटल की जांच कर सम्पूर्ण जानकारी मुझे प्रेषित करें साथ ही यहां की सरपंच को भी अपने साथ रखे। इस मोटल में तकनीकी लागत से लेकर इसमें लगने वाले खर्च का का ब्यौरा शामिल होगा।
कलेक्टर ने पटना सरपंच की सराहना की
मोटल निरीक्षण में आये कलेक्टर श्याम धावड़े ने कहा पटना की सरपंच अच्छा काम कर रही है इस बात की तारीफ करते हुये कलेक्टर ने पटना सरपंच गायत्री सिंह के कार्य को सराहा और तारीफ भी की।
ज्यादातर सामान मोटल से हो गयी चोरी
कोरिया जिले में बने एकमात्र मोटल भवन अपने आप में एक अच्छा भवन रहा। इस भवन में कई लोगों ने शादी विवाह जैसी समारोह भी कराये पर इसके देखरेख के अभाव में इसकी स्थिति जर्जर हो गयी। भाजपा के समय में बनी मोटल अब बिलकुल जर्जर हो चुकी है। यहां पर लगे टाईल्स, नल, बिजली, दरवाजे ऊखड़ गये है। चोरों ने कई किमती चीजे चोरी कर ली गयी, शौचालय चोक हो चुके है। इसके जीर्णोद्धार कर इसे पंचायत के सुर्पुद कर इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।