सुकमा ,06 नवम्बर 2021 (ए)। सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मोरपल्ली इलाके से 8 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के इनामी दो समेत 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा, “उनके पास से आईईडी, विस्फोटक और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया गया है.”
इससे पहले सुरक्षाबलों-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया था कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रविवार शाम करीब छह बजे कटेकल्याण में हुई थी. यह मुठभेड़ अदवाल और कुंजेरात गांवों के बीच जंगल में तब हुई थी, जब डिस्टि्रक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे.
एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा लगा था. नक्सलियों की मीटिंग हो रही था और गांव वालों से वसूली की जा रही थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर पहुंची थी. इस मुठभेड़ में डीआरजी महिला कमांडो की टीम भी थी. जिन्होंने मुठभेड़ में हिस्सा लिया और तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया था.
Check Also
बीजापुर@ बीजापुर में वनरक्षक भर्ती में अधिकारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
Share पत्रकारों को भी दी चुनौतीबीजापुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वनरक्षक …