मामला बैकुंठपुर अंतर्गत खांडा प्राथमिक वन उपज समिति केंद्र बाउंड्रीवाल निर्माण का
अनुविभागीय अधिकारी वन को नहीं है जानकारी…बन रहा है बाउंड्रीवाल…कहा रेंजर से करें बात
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 06 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के ग्राम पंचातय खांडा स्थित प्राथमिक वन उपज समिति केन्द्र में सालों पुराना वाउंड्रीवाल तोड़कर सम्बन्धित विभाग नया वांउड्रीवाल बना रहा है,लेकिन वांउड्रीवाल में नये ईंट लगने की बजाये पुराने ईंट को नये वांउड्रीवाल में लगाया जा रहा है। जिसे लेकर विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ¸ रहे है, कि आखिर नये वांउड्रीवाल में पुराने ईंटों का उपयोग क्यों?
मिली जानकारी के अनुसार बैकुण्ठपुर पटना के बीच ग्राम पंचायत खांडा में वर्षो पुराना प्राथमिक वनोपज समिति जमगहना-खांडा में नर्सरी स्थित है और जिसका वांउड्रीवाल तोड़कर नया निर्माण किया जा रहा है और यह निर्माण कितने में हो रहा है और इसका इस्टीमेट कितने का है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है, पता करने पर भी निर्माण के दौरान मजदूर लोगों व वहां उपस्थित लोगो से जानना चाहा गया तो भी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सम्बन्धित विभाग के एसडीओ से इसकी जानकारी चाही गयी तो उन्होंने भी बाउंड्रीवाल निर्माण की जानकारी उन्हें नहीं है उनके द्वारा बताया गया,लेकिन सवाल यह उठना लाजमी है कि जब भी कोई नया निर्माण होता है तो इसकी जानकारी सार्वजनिक साझा किया जाता है और सारे मटेरियल एस्टीमेट में नए होते हैं। इसके बावजुद विभाग के जिम्मेदार अतिरिक्त पैसा अपने जेब में डालने के लिये नये निर्माण में पुराने ईंट का उपयोग करते नजर आते है और बिल पूरे नये का निकालकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।
निर्माण नया है या मरम्मत है इसका नहीं लगाया गया है बोर्ड
किसी भी शासकीय विभाग के निर्माण या मरम्मत के दौरान उस कार्य का स्टीमेट व उसके किये स्वीकृत राशि का बोर्ड कार्यस्थल पर लगाना अनिवार्य है,लेकिन इस कार्य का बोर्ड कार्यस्थल पर नहीं लगाया गया है,जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि यह निर्माण नया है या मरम्मत कार्य हो रहा है,वैसे बाउंड्रीवाल बनकर तैयार हो चुका है और अब इसको लेकर बातें सामने आ रहीं हैं कि इसमें पुरानी ईंटे ही इस्तेमाल कर ली गईं हैं।
इस सम्बन्ध में जब इनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं छुट्टी पर हूं आप रेंजर अखिलेश मिश्रा से जानकारी ले लेवें। यह कितने लागत से बन रहा है इस बात की जानकारी बिना स्टीमेट देखे नहीं बताया जा सकता यह उन्होंने कहा।
जैनी कुजुर (एसडीओ)
वन विभाग बैकुंठपुर