नई दिल्ली ,06 नवंबर 2021(ए )। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ऑफ इंडिया कक्षा 10 और 12 टर्म-1 बोर्ड एग्जाम 16 व 17 नवंबर 2021 से शुरू होने जा रहे हैं। बोर्ड एग्जाम शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है, छात्रों को बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड (सीबीएसई एडमिट कार्ड 2021) का इंतजार है। सीबीएसई परीक्षा से कुछ दिन पहले टर्म-1 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी करेगा।
45-50 दिन चलेगी कुल 189 विषयों की बोर्ड परीक्षाएं
सीबीएसई इस बार 189 विषयों के लिए टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। इनमें 10वीं क्लास के 75 विषय और 12वीं क्लास के 114 विषय शामिल हैं। अगर सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाती है तो परीक्षा की पूरी अवधि लगभग 45-50 दिनों की होगी। इसलिए सीबीएसई भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके निर्धारित विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा। कोड समेत सभी विषयों की सूची नीचे दिए गए नोटिस में चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 ऑब्जेक्टिव टाइप होगी जिसे पूरा करने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। सर्दियों के दिनों को ध्यान में रखते हुए एग्जाम सुबह 11.30 बजे से शुरू होंगे, लेकिन छात्रों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …