अम्बिकापुर 06 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। प्रदेश एनएसयूआई के द्वारा नवीन छात्रो की सदयस्ता छात्रो की समस्याओं से अवगतहोकर उसके निराकरण के लिए बनाये जा रहे कैम्पस चलो अभियान के समन्वय हेतु सरगुजा जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल को कोरिया जिले का प्रभारी बनाया गया।
