पेंड्रा @ हाथियों के दल ने एसपी और उनकी पत्नी पर किया हमला

Share


पेंड्रा के अमारू के जंगल हाथियों के देखने पहुंचे थे एसपी
पेंड्रा,, 03 नवम्बर 2021 ( ए )।
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के अमारू के जंगल मे हाथियों ने जिले के एसपी त्रिलोक बंसल एवं उनकी पत्नी को घायल कर दिया है। बताया जाता है कि हाथियों ने एसपी को सूंड से उठाकर पटक दिया है। लोगों ने शोर मचाकर हाथियों को भगाया तब जाकर दोनों की जान बच पाई। फिलहाल एसपी एवं उनकी पत्नी को उपचार के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिनों पहले पेंड्रा वनपरीेक्षेत्र के अमारू जंगल में हाथियों का दल पहंुचा हुआ है। इसकी सूचना होने पर एसपी त्रिलोक अपनी पत्नी श्वेता बंसल को हाथी दिखाने लेकर जंगल पहुंच गए। हाथियों के नही दिखने पर एसपी जंगल के अंदर पहंुच गए। इसी बीच हाथियों के दल ने इंसानों को अपने बीच पाकर बौखलाए एक हाथी ने हमला कर दिया। एसपी ने अपनी पत्नी के साथ भागने की कोशिश की किंतु हाथी ने उनतक पहंुचकर हमला कर दिया। इस हादसें में एसपी गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उनकी पत्नी को भी चोटें आई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां से एसपी और उनकी पत्नी को बिलासपुर अपोलो अस्पताल पहंुचाया गया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@जाति प्रमाण-पत्र रद्द करने का आदेश निरस्त किया हाईकोर्ट ने

Share बिलासपुर,23 नवम्बर 2024 (ए)। उच्चस्तरीय जाति सत्यापन समिति द्वारा एक मामले में याचिकाकर्ता का …

Leave a Reply