‘दिल्ली बाजार’ पोर्टल की हुई शुरुआत
नई दिल्ली,03 नवम्बर 2021 (ए)। दिवाली के मौक¸े पर दिल्ली के व्यापारियों, उद्योगपतियों और कारोबारियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने दिल्ली के कारोबारी, उद्योगपतियों, व्यापारियों का कारोबार बढ़ाने के लिए नई पहल करने जा रहे हैं. हम दिल्ली बाजार नाम से नई वेबसाइट/ पोर्टल तैयार कर रहे हैं. इसमें हर दुकान को हर प्रोफेशनल को हर संस्थान को जगह मिलेगी. अगर किसी की दुकान है तो उस वेबसाइट पर वह उस प्रोडक्ट को डिस्प्ले कर सकता है.
केजरीवाल ने आगे कहा कि इसके जरिए आप अपनी सर्विसेज दिल्ली के लोगों तक और देश के लोगों तक पहुंचा सकते हैं और दुनिया के लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं जैसे दिल्ली में खान मार्केट है इस पोर्टल पर वर्चुअल खान मार्केट बन जाएगा. जैसे लाजपत नगर मार्केट है ऐसे ही इसमें वर्चुअल लाजपत नगर मार्केट बनेगा.
सीएम ने कहा कि छोटी-बड़ी सभी मार्केट इसमें होंगी आप इस पोर्टल के अंदर जाकर मार्केट के अंदर जाकर दुकान में शॉपिंग करके आ सकते हैं. इस पोर्टल के बहुत से फायदे हैं जैसे दिल्ली के हर व्यापारी उद्योगपति का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंच सकेगा और लोग खरीद सकेंगे. इससे हमारे दिल्ली के लोगों का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंचेगी.
