Breaking News

पुरानी पेंशन योजना लागू करो,नवीन पेंशन योजना बंद करो के नारों से गुंजा कोरिया

Share

संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में निकली बाइक रैली

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 03 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर कोरिया जिला में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 1 नवम्बर 2021 को बैकुंठपुर जिला केलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई वहीं ज्ञापन कलेक्टर कोरिया के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार सहित राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम प्रेषित किया गया। मोटरसाइकिल रैली जिला संयुक्त कार्यालय बैकुंठपुर से आरंभ की गई वहीं यह बाइक रैली मुख्य शहर से गुजरते हुए शहर के बस स्टैंड पहुंची वहीं बस स्टैंड से पुनः वापस घड़ी चौक पहुंचकर मोटरसाइकिल रैली का समापन किया गया।

ज्ञापन में मुख्य रूप से इन मांगों को किया गया शामिल

सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कहा गया है कि सीपीएफ पर विचार कर 2004 के पूर्व की जो पेंशन योजना थी उसे लागू करने की कार्यवाही की जाएगी, परंतु अभी तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सार्थक पहल नहीं किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2004 से तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 नवंबर 2004 से नवीन अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) लागू की गई है। नवीन अंशदायी पेंशन योजना(एनपीएस) बाजार आधारित योजना है,इस योजना से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों कोअल्प पेंशन का भुगतान हो रहा है,जिससे बुढ़ापे में उनका गुजर बसर अत्यंत पीड़ादायक होता जा रहा है। अतः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर में छत्तीसगढ़ के 2 लाख 80 हजार एनपीएस कर्मचारी वर्तमान में लागू एन.पी.एस.के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग करते हैं।

कार्यक्रम में यह लोग रहे शामिल

आज के बाइक रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा कोरिया से महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक श्रीमती चंपा जायसवाल, जिला संयोजक उदय प्रताप सिंह, जिला सह-संयोजक महेश शिवहरे, गंगाधर पांडेय, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुशील जायसवाल ,रमेश नामदेव, शिव कुमार यादव, विरेन्द्र तिवारी, लीलाराम रन्तेश, रूपेश कुमार सिंह, संदीप शर्मा, अली अहमद, छत्रपाल रवि, विष्णु सिंह श्याम, मनिष सिंह, रामजूठन साहू, अभय तिवारी, राजीव मंडल, गौरव त्रिपाठी, योगेंद्र पटेल, अभिषेक दुबे, ताहिर आजमि, वशिष्ठ नारायण दुबे, गुड्डन सिंह, उमेश कुमार सेन, जितेंद्र साहू, परशुराम राजवाड़े, राजेंद्र सिंह ठाकुर, उमेश पटेल, मनोज सिंह, सहित नवीन पेंशन योजना के तहत कार्यरत सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे।

जिलाध्यक्ष के नारों से गुंजा कोरिया

नवीन पेंशन योजना काला कानून है वापस लो, पुरानी पेंशन लागू करो, नवीन पेंशन योजना बंद करो, जनघोषणा पत्र का वादा पूरा करो जैसे नारों के साथ बाइक रैली निकाली गई वहीं जिलाध्यक्ष ने नारों के साथ मांगो को पुरजोर तरीके से रखा।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!