बैकु΄ठपुर @विधायक ने दीपावली पर क्षेत्र को दी 38 लाख के विकास कार्यों का तोहफ ा

Share

बैकु΄ठपुर 03 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने दीपावली पर्व पर अपने विधानसभा क्षेत्र में 38 लाख के विकास कार्यों की सौगात देकर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात दी है ! विकास योजना अन्तर्गत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न विकास कार्यो हेतु 38 लाख की शासन स्तर से प्रशासकीय स्वीकृति मिली है ! विधायक गुलाब कमरों की अनुशंसा पर शासन स्तर से ग्राम पंचायत बेलगांव में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बड़गांवकला में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत भरतपुर (नामदेव मोहल्ला) में सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य हेतु 2 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चुटकी में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत कुदरा (बस्ती) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत घटई (नदी तट के पास) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत मलकडोल में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत देवसिल में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत च्यूल में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत खाड़ाखोह (नदी तट) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बेनीपुरा (हर्री) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बड़वाही में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बड़गांव खुर्द में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत मुर्किल में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण हेतु 1लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत कमर्जी (नेउर तिराहा) में यात्री प्रतीक्षालय हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत दुधासी (पंडाल के पास) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत नागौई (मूलुकनार) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत लाखनटोला (तरतोरा देवल्ला) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत लरकोड़ा (हरिजनपारा) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत नेउर में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत अक्तवार (हरफरा) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत मन्नोड (भुमका) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत भरतपुर में चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत जुईली में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत कुवांरी (कन्नौज) में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है ! उल्लेखनीय है कि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कर्म योगी विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से लगातार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है ! एक से बढ़कर एक सौगात भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को मिल रही है! विधायक श्री कमरों ने दीपावली के पहले जहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी वहीं दीपावली पर्व पर 25 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 38 लाख रुपए की एक बड़ी सौगात देकर क्षेत्रवासियों को दीपावली में विकास कार्यों की गिफ्ट दी है! विधायक श्री कमरों ने दीपों का त्योहार दीपावली पर्व की अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है!


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply