नई दिल्ली,०३ नवम्बर २०२१ (ए)। केंद्र सरकार ने आज राज्यों के लिए 17,000 करोड़ रुपए की जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी की है। राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वर्ष 2021-22 के दौरान उक्त राशि सहित अब तक मुआवजे की कुल राशि 60,000 करोड़ रुपए जारी है। जीएसटी परिषद के निर्णय के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के दौरान जीएसटी क्षतिपूर्ति को जारी करने में कमी के बदले 1.59 लाख करोड़ रुपए का बैक टू बैक ऋण पहले ही जारी किया जा चुका है।
