रामानुजनगर @नगर के नामी-गिरामी होटलों में धड़ल्ले से बिक रही दूषित खाद्य सामग्री संबंधित,विभाग मौन

Share

पृथ्वी लाल केशरी-

रामानुजनगर 03 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रशासनिक लापरवाही के कारण नगर में दूषित खाद्य सामग्री विक्रय पर रोक नहीं लगने के कारण अन्य प्रदेश के कई जिलों से यहां के नामी-गिरामी चौक चौराहे के होटलों में मंगाकर खुलेआम बिक्री की जा रही है इस त्योहारी सीजन में खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
त्योहारी सीजन में इस वर्ष खाद एवं औषधि विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का जांच पड़ताल नहीं किए जाने के कारण नगर के चौक चौराहे एवं बस स्टैंड के नामी-गिरामी होटलों में दूषित खाद्य सामग्री विक्रय पर रोक नहीं लग पा रही है। वहीं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक होटल व्यवसायी है, लेकिन जांच के अभाव में किसी को भी डर नहीं है मिलावटी मिठाई और खाद्य वस्तुएं बाजार में बिक रही हैं,जो लोगों के सेहत बिगाड़ रही है। वैसे जिले भर मे इन दिनों बाजारों में मिलावटी उत्पाद का विक्रय तेजी से हो रहा है, मिठाई, नमकीन के अलावा कई दुकानों पर मिलावटी सामान के विक्रय पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम रहा है जिले में अनेकों स्थानों पर नकली मावा,नकली घी,तेल,बेसन,डब्बा बंद उत्पाद जो कई दिनों पहले की पैकिंग रहते हैं,बिक रहे हैं अनेकों स्थानों पर नमकीन के कारखाने संचालित किए जा रहे हैं,जिसमें गुणवत्ताहीन तेल,बेसन का उपयोग होता है जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता और यह मिलावटी उत्पाद बाजारों में धड़ल्ले से विक्रय हो रहा है। मिलावटखोर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,तो वहीं मिलावटी खाद्य पदार्थ से अनेकों बीमारियां जन्म ले रही हैं।

रामानुजगंज एसडीएम में नहीं उठाया फोन

रामानुजगंज अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह को उक्त संबंध में उनका बयान लेने के लिए उनको फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने ना तो फोन रिसीव किया और न हीं काल बैक किया। एक और तो जिले के प्रशासनिक अधिकारी कहते हैं कि किसी भी प्रकार का कोई भी कारण का निवारण चाहिए तो आप हमें फोन पर जानकारी दे सकते हैं लेकिन जब उनको फोन किया जाता है तो वह फोन ही नहीं उठाते और ना ही कॉल बैक करते हैं इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे बीच बैठे अधिकारी आम जनता के प्रति कितना सहानुभूति रखते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply