अम्बिकापुर@खिलाडिय़ों ने आकर्षक रंगोली तैयार कर दिया खेल भावनाओं का संदेश

Share

अम्बिकापुर 03 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।दीपावली को लेकर खिलाडिय़ों में भी उत्साह है। खिलाड़ी भी अपना कर्म भूमि खेल ग्राउंड में दीप जलाकर ग्राउंड को जगमग करेंगे। इससे पूर्व सरगुजा जिला बास्केटबाल ग्राउंट में खिलाडिय़ों ने आकर्षक रंगोली तैयार कर खेल भावना का संदेश देने का काम किया है। प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी छोटी दिपावली के सुबह ग्राउंड का साफ-सफाई करने के लिए बालक-बालिका लगे रहे। बालिका खिलाडिय़ों द्वारा बास्केट बॉल ग्राउंड में खुबसूरत रंगोली बनाई गई। इस दौरान सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि दीपावली के दीन बास्केटबाल ग्राउंड पर लगभग 1000-1000 दीप प्रज्ज्वलित करके ग्राउंड को सजाया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply