????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@दीपावली पर माटी के दीयों से रोशन होगा घर-आंगन

Share

त्योहार की तैयारी को लेकर बाजार में रहा चहल-पहल,दीवाली के खरीदारी में जुटे रहे लोग

अम्बिकापुर 03 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रकाश का पूर्व दीपावली गुरुवार को धूमधाम से बनाया जाएगा। इसे लेकर चारों तरफ उत्साह है। तैयारियों को करीब-करीब अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर लोगों ने जम कर खरीदारी की। इसके बाद दीवाली के खरीदारी में लोग जुटे हुए हैं। बाजार भी दीपावली से संबंधित दुकाने सजी है। जरूरी सामानों की खरीदारी भी की जा रही है। त्योहार की तैयारी को लेकर बाजार में चहल-पहल रहा। रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से लेकर अन्य सजावटी सामानों की खरीदारी जोरों पर की गई। इसके अलावा अपने घरों को जगमग करने के लिए मिट्टी के दीपक भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोगों ने दीपावली के शुभ अवसर पर पूजा करने के लिए भगवान श्री गणेश व मां लक्ष्मी की मूर्तियां भी खरीदी की।
गौरतलब है कि जिन्दगी को रोशन करने का त्योहार दीपावली गुरुवार को धूम धाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर बाजारों में धनतेरस के दूसरे दिन भी बाजार में उत्साह देखी गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग खरीदारी किया। लोगों मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अपने-अपने घरों को आकर्षक ढंग से सजाया है। घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई पिछले 15 दिनों से चल रहा है। ताकि लोग दीपावली के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना कर सकें। दीपावली के एक दिन पूर्व लोग बाजार में मिट्टी के दीपक, बत्ती, घरों के सजावट के सामान, पूजन सामग्री खरीदते नजर आए। खरीदारी का सिलसिला गुरुवार की शाम तक चलेगा। शाम को शुभ मुहूर्त में लोगों ने भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा कर सूख समृद्धि की कामना करेंगे।

स्वदेशी प्रोडक्ट की बढ़ी मांग

दीवाली के लिए इस बार एक सप्ताह पूर्व से ही बाजार सजावटी सामान की खरीदारी के लिए सज चुके हैं। इस बार चीन निर्मित माल काफी कम है और महंगा होने के बावजूद स्वदेशी प्रोडक्ट की मांग है। सजावटी सामान के कारोबारियों का कहना है कि लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जाग्रत होने के चलते इस बार चाइना बाजार से लगभग पूरी तरह नदारद है। सजावटी सामान में केवल मेक इन इंडिया प्रोडक्ट की उपलब्धता है और महंगा होने के बावजूद लोग भी स्वदेशी की ही मांग कर रहे हैं।

मिट्टी के दीपक की हुई खरीदारी

दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीपक का विशेष महत्व होता है। आप कितना भी आकर्षक तरीके से लाइटिंग से अपने घरों को जगमग कर लें पर मिट्टी के दीपक आपके घरों में नहीं जला तो दीपावली का पूर्व अधुरा रह जाता है। इस लिए मिट्टी के दीपक की खरीदारी पिछले चार दिनों से की जा रही है। बाजार में मिट्टी के दीपक 100 के 100 पीस बेचा जा रहा है। लोगों ने मिट्टी के दीपक को जमकर खरीदारी की। लोगों का उद्देश्य है कि अअगर मिट्टी के दीए से घर जगमगाएगा तो गरीब कुम्हार का भी घर रोशन होगा।

फूटेंगे करोड़ों के पटाखे

दीपावली के शुभ अवसर पर जोरदार आतिशबाजी की जाती है। इसे लेकर शहर के पीजी कॉलेज में लगभग 180 से ज्यादा पटाखें दुकाने लगाई गई है। गुरुवार को दीवाली के अवसर पर करोड़ों के पटाखे फुटेंगे। पटाखा व्यावसायी पिछले तीन से चार दिनों से अपनी दुकाने सजाने में लगे हुए हैं। महंगाई का मार पटाखों पर भी पड़ा है। हालांकि शासन द्वारा प्रदेश में पटाखे फोडऩे के लिए रात 8-10 समय निर्धारित किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply