कोरबा@अमीर बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों तक

Share

  • राजा मुखर्जी-
    कोरबा 02 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। कोरबा के निहारिका स्थित होटल विनायक रीजेंसी में बीते सप्ताह रायपुर के सराफा कारोबारी की कार से हुई 32 लाख की सोना चोरी मामले में कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को जांच में लगाया थाढ्ढ 4 आरोपी ,रवि साहू पिता स्व0 मोतीलाल साहू उम्र 32 साल निवासी रायपुर, शुभम पाण्डेय पिता श्री राजू पाण्डेय उम्र 22 साल निवासी रायपुर, रतन सोनी पिता दुर्गेश सोनी उम्र 20 साल निवासी रायपुर, राजू पाण्डेय पिता पंकज पाण्डेय उम्र 47 साल निवासी रायपुर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि इस चोरी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि कार का ड्राइवर ही निकला। ड्राइवर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कार का शीशा तोड़कर गोल्ड चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी गए सभी जेवर बरामद कर लिए गए ।बता दें कि रामपुर थाना क्षेत्र के निहारिका स्थित होटल विनायक रीजेंसी में में बीते सप्ताह कार का शीशा तोड़कर सोने के जेवर समेत नकदी चोरी कर लिया गया था।जिसके बाद प्रार्थी आकाश वलेचा पिता श्री गोपीचंद वलेचा उम्र 30 साल निवासी अवंति विहार कालोनी रायपुर ने दिनांक 26.10.21 को पुलिस चौकी रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, प्रार्थी रायपुर स्थित रतन ज्वेलर्स का सेल्समेन है, जो दिनांक 23.10.2021 को रायपुर से लगभग 1300 ग्राम सोने के आभूषण लेकर बिक्री हेतु निकला था। दिनांक 23 एवं 24.10.21 को बिलासपुर में व्यापार करने के पश्चात दिनांक 25.10.2021 को कटघोरा, बांकीमोंगरा, कोरबा में ज्वेलरी दुकानों में आभूषण बिक्री करने के बाद रात्रि में विनायक होटल निहारिका में रूका था। आभूषण से भरा हुआ बैग को कार के डिक्की में छोड दिया था। रात्रि में कोई अज्ञात चोर कार का शीशा तोड़कर डिक्की में रखे हुए आभूषण भरा बैग चोरी कर ले गया है। सूचना पर पुलिस चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक 1010/2021 धारा 379, 427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों को इसकी भनक नहीं थी, कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है ढ्ढ सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज की जांच के बाद संदेहियों से कड़ी पूछताछ में पूरा मामले का खुलासा हो गया। पता चला कि जिस कार में आए थे, उस कार का ड्राइवर ही सरगना निकला, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के रतन ज्वेलर्स के 2 कर्मचारी, आकाश वालेचा और कार का चालक रवि साहू कोरबा सोने का सेल करने गए थे। इसी दौरान साजिश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान ने बताया,कि गिरफ्त में आए आरोपी दो बार कोरबा आए हुए थे, जिसका लोकेशन सरगना रवि साहू ने पहले ही उन्हें दे दिया था।दो बार रेकी करने के बाद उन्होंने घटना दिनांक को वारदात को अंजाम दिया फिर लाल रंग की स्कूटी से उरगा,चांपा होते हुए रायपुर भाग गए।पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा मामले की विवेचना में लगे टीम के अधिकारी/कर्मचारियों को* *10,000/-रूपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया जा रहा है एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर की ओर नगद इनाम हेतु एवं इंद्रधनुष पुरस्कार हेतु रायपुर को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।उपरोक्त मामले की विवेचना में सीएसपी कोरबा, योगेश साहू के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक सनत सोनवानी, निरीक्षक विवेक शर्मा, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, प्रभारी सायबर सेल कोरबा, मयंक मिश्रा, चौकी प्रभारी रामपुर सउनि दुर्गेश राठौर, सउनि परमेश्वर राठौर, प्र0आर0 चक्रधर राठौर, प्र0आर0 रामपाण्डेय, प्र0आर0 राकेश सिंह, प्र.आर विमलेश भगत, एवं आर. रवि चौबे, आर. डेमन ओग्रे, आर. प्रशांत सिंह, आर. विरकेश्वर सिंह, म0आर0 रेणु टोप्पो, आर. गंगा राम डांडे, आर. बिरेन्द्र पटेल, आर. लव कुमार पात्रे, आर. विकास कोसले, आर. योगेश राजपूत, आर. गुनाराम सिन्हा, आर, गोपाल यादव, आर गौरव चंद्रा, आर आशीष साहू सायबर सेल कोरबा एवं थाना कोतवाली से आर. चंद्रकांत गुप्ता, आर. विपिन नायक, चौकी रामपुर आर. संदीप एवं रायपुर पुलिस प्र0आर सरफराज चिस्ती, प्र0आर अजय सिंह, आर. राजिक खान, आर. प्रमोद बेहरा, आर दिलीप जांगड़े, आर कृपाशंकर पटेल, आर मोहम्मद सुल्तान की सराहनीय भूमिका रही।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply