कोरबा@राज्योत्सव में रामपुर विधायक ने कहा आदिवासियों के विकास के दावे कागजों पर

Share

राजा मुखर्जी-

कोरबा 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। घण्टाघर में आयोजित राज्योत्सव में पूर्व गृह मंत्री वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने मंच से राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले में आदिवासियों को शराब बनाने की छूट होने के बावजूद पुलिस एक बोतल शराब के लिए 18 हजार रुपए वसूलती है,आदिवासियों विशेष पिछड़ी जनजातियों का राशन कार्ड से नाम काट दिया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजी गई चावल कई जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही वहीं राज्य कैसे इस चावल को अपना बोनस (अतिरिक्त चावल)बता सकती है।पहले नामांतरण हो रहा था अब धर्मांतरण हो रहा है ,एक पत्नी के रहते कैसे कोई दूसरी पत्नी रख सकता है। ये सब जिले में नहीं चलने देंगे इस पर तत्काल रोक लगाएं।रामपुर विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद निश्चित रूप से विकास कार्यों गति आई है । लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने छतीसगढ़ी में अपने ही अंदाज में हजारों के जनसमूह मंचस्थ जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को संबोधित किया। श्री कंवर ने कहा कि सरकार के बारे में बोलूंगा तो आलोचना होगी लेकिन सच कहूंगा तो गुस्सा नहीं होंगे।उन्होंने कहा कि नई कलेक्टर आईं हैं ,मेरा विश्वास वो सब ठीक कर देंगी। वो छत्तीसगढ़ की हैं ,एसपी भी छत्तीसगढ़ के हैं, ये अत्यंत हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पिछले 4 माह में प्रशासन में चुस्ती आई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply