बलरामपुर@जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी

Share

बलरामपुर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में सरकार की सभी महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजनाओं की जानकारी तथा उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शित किए गए। फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए सुदूर वनांचलों से लेकर नगरवासियों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय रायपुर द्वारा प्रतिमाह प्रकाशित होने वाली जनमन पत्रिका, किसान मार्गदर्शिका, कोरोना गाईडलाइन सहित विभिन्न प्रकार के ब्रोशर तथा पम्पलेट जनसामान्य को वितरित किया गया।
संसदीय सचिव श्री यू.डी.मिंज ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन कर कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मुख्य कार्यक्रम में अपने उदबोधन के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए आमजनों से स्टॉल का अवलोकन करने को कहा ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं की सटीक व विस्तृत जानकारी मिल सके। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमो की जानकारी देने के लिए छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, डॉ खूबचंद बघेल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, कुपोषण, गरीबी और बेरोजगारी ,अशिक्षा को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाएं शामिल थी। साथ ही जिले में हुए नवाचार, जनजागरूकता अभियान, खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी फ़ोटो के माध्यम से दी गई। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे विकासखण्ड रामचंद्रपुर के नेहरूनगर निवासी श्री संदीप कुमार ने बताया कि कई योजनाओं की सटीक व विस्तृत जानकारी एक साथ मिलने से निश्चित ही लोगों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणजनों ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रदर्शनी लगनी चाहिये ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सीधी जानकारी मिल सके।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply