मुख्य अतिथि लालजीत सिंह राठिया ने राज्योत्सव का दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ…विभागीय स्टॉल का भी किया अवलोकन
सूरजपुर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मजयगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लालजीत सिंह राठिया के कर कमलो से हुआ । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ में राज्यगीत का गायन कर विधिवत शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जनहित योजनाओं के कारण सभी वर्गों में उत्साह दिखाई दे रहा है। शासन प्रशासन विपरीत परिस्थितियों में भी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार कर रही है। विगत ढाई वर्षो में सभी क्षेत्रों में और वर्गों में शासन की योजनाओं को पहुंचाने में सफल हुए है और आगे भी सफल होंगे। उन्होंने शासन की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर जिले व राज्य को उन्नति की राह पर ले जाने की बात कही। जिले वासियों को राज्योत्सव एवं दीपावली की बधाई भी दी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम एवं पुलिस प्रशासन की हिम्मत एवं अन्य कार्यक्रम की सराहना की तथा निरंतर जिले के विकास के लिए कार्य करने कहां।
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने राज्योत्सव के अवसर पर जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी साथ हि उन्होने बताया की 21 सालो की यात्रा में छत्तीसगढ़ ने जो कृतिमान स्थापित की है उसे आज पुरा देश को दिशा देने की काम कर रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हिम्मत अभियान एवं अन्य की जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री केके अग्रवाल एवं अन्य प्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में जिलेवासियों को राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और राज्य एवं जिले में चहुमुंखी विकास के लिए शासन प्रशासन मिलकर मिलकर विकास एवं उन्नति करने की बात कही।
आयोजन स्थल में विभागीय प्रदर्शनी हेतु स्टाल लगाए गए
शासन की कल्याणकारी योजनाओं का विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल में नागरिकों को शासकीय योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी दिया गया। राज्योत्सव में कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी, वन विभाग, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, सहकारिता एवं श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, लीड बैंक, खनिज विभाग, जिला सेनानी, रेशम विभाग, लाइवीहुड कॉलेज, जलसंसाधन विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा शासन की कल्याणकारी योजना एवं उपलब्धियों स्टाल लगाकर प्रदर्शित कर आम लोगों को जानकारी दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रख्यात कवियों ने देर रात तक बांधी समा
राज्योत्सव कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों द्वारा राज्य की प्रस्तुति दी प्रस्तुति में स्वप्नील जयसवाल मुंबई, नावेद खान कोरबा तो वही सुधींन दास अंबिकापुर की प्रस्तुति ने देर शाम तक समा बांधे हुए थे जिसमें अपनी प्रस्तुति भी çैबखेरी वहीं देर रात तक दूर दराज से आए प्रख्यात कवियों ने बाधी रही समा, हंसी ठहाके की होती रही गूंज।कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष, समस्त जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष गण, पार्षद गण,जनपद अध्यक्ष गण, जनपद सदस्य गण ,गणमान्य नागरिक एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्योत्सव में सांस्कृतिक नृतक दलों का हुआ प्रतियोगिता
राज्योत्सव कार्यक्रम में आज विभिन्न दलों द्वारा नृत्य कर अपनी अपनी प्रस्तुति बिखेर कर जजों व दर्शकों का मन मोह लिया राज्योत्सव कार्यक्रम के प्रथम पंक्ति में आज नृतक दलों द्वारा प्रस्तुति समलाई पार्टी शैला कर्मा प्रेमनगर विकास खंड, सरस्वती सुआ नृत्य शैला, बम भोले शैला केवरा, जय बूढ़ादेव कोटिया, प्राची महिला सुआ नृत्य भकुरा, समयोग महिला सुआ नृत्य कला संस्कृति लोक कला मंडली बसदेई, जय समलेश्वरी लोक कला मंडली, सरगुजा छत्तीसगढ़ लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ सैला, सदाबहार कर्मा, आदिवासी लोक कला संगम सैला नृत्य, करमू एंड साथी, नानू दुर्गा दल कर्मा सैला नृत्य, महादेव निहाल साय के साथ यहां नृत्य दलों की स्टेडियम ग्राउंड मैं प्रतियोगिता की गई जिसमें जजों के द्वारा प्रस्तुति को प्रथम द्वितीय तृतीय का स्थान दिया गया। वहीं राजस्व में कला बिगड़ती यह विभिन्न विकास खंडों की प्रस्तुति दिए गए कलाकारों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे प्रथम सदाबहार करमा नृत्य दल पण्डरी रामानुजनगर, द्वितीय आदिवासी लोक कला संगम कृष्णपुर, तृतीय शैला संस्कृति लोक कला मंडली बसदेई को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस दौरान राज्योत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी,उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा, बिहारी लाल कुलदीप, गीता सत्य नारायण जयसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, महेश्वर पैकरा, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर जगलाल सिंह,जनपद अध्यक्ष ओड़गी मनिहारी लाल पैकरा,अध्यक्ष सिंगरों बाई, जगतलाल आयाम, नपा अध्यक्ष भटगांव सूरज गुप्ता, नपा अध्यक्ष जरही बीजू दासन, कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ राहूल देव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मांदर की थाप पर थिरके मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर,एसपी,जिला पंचायत सीईओ व जनप्रतिनिधी
1 नवम्बर राज्योत्सव पर हाई स्कूल ग्राउंड सूरजपुर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रर्दशनी का अवलोकन करने के दरम्यान स्थानीय कलाकारों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हाय रे सरगुजा नाचे की थीम पर मादर की थाप पर मुख्य अतिथि विधायक धर्मजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठीयां, कलेक्टर ड़ॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ,जिला पंचायत अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनप्रतिनिधी नें हाय रे सरगुजा नाचे की थीम पर क्रमवार मादर कि थाप पर स्थानीय कलाकारों के साथ जमकर थिरके, इस पल को देखकर हरकिसी नें राज्योत्सव की खुशी को साझा करने के साथ ही संस्कृति का मान बढाते हुए , कलाकारों का उत्साहवर्धन किया है।इसपर कलाकारों ने खुशी जाहिर किया तो वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि सूरजपुर के इस कार्यक्रम ने उनके गृहक्षेत्र धरमजयगढ़ का एहसास दिलाया है। इसके पहले मुख्य अतिथि लालजीत राठीयां ,जनप्रतिनिधीयों व जिला प्रशासन की टीम के साथ प्रदेश सरकार के द्वारा जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन व लाभों के संबंध में आकर्षक स्टाल लगाया है। उक्त सभी स्टालों पर निरक्षण कर गतिविधियों से रूबरू होकर कलेक्टर ड़ॉ गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में संचालित गतिविधियों पर सराहना करते हुए जिलेवासियों को राज्योत्सव की बधाई भी दिया है।