नई दिल्ली @ देश की सेना की 7965 करोड़ के रक्षा प्रोजेक्ट से बढ़ेगी ताकत

Share


सेना को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए सरकार की मंजूरी


नई दिल्ली , 02 नवम्बर 2021 (ए)। पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने सेनाओं को आधुनिक तकनीकि से लैस करने के लिए मंगलवार को 7,965 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जिन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है उसमें 12 लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, शॉर्ट रेंज हुन माउंट, लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम और डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेड शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय की ओर बताया गया है कि इन सभी का निर्माण और अपग्रेडेशन पूरी तरह से भारत में ही किया जाएगा। मंत्रालय ने मेक इंडिया के तहत इन प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है। जिन 12 लाइ यूटिलिटी हेलिकॉप्टर को मंजूरी दी गई है उसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से खरीदा जाएगा। जबकि नौसेना की क्षमता को बढ़ाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम और समुद्री टोही और तटीय निगरानी की के लिए एचएएल डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेड का काम करेगा, जिससे टोही विमानों की ट्रैकिंग की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा। पूर्वी लद्दाख में पिछले कई महीने से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव की स्थिती बनी हुई है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply