रामानुजनगर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले के कुसमी थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बंदरचुआं स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंप में नवनिर्मित विश्राम गृह का उद्घाटन सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने किया।
पुलिस महानिरीक्षक श्री यादव ने कहा कि नवीन विश्राम गृह के निर्माण से इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन होता रहेगा। जिससे निश्चित ही प्रतिहिंसा से ग्रसित क्षेत्रों में पुलिस गतिविधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा सही दिशा में कार्य करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। पुलिस महानिरीक्षक श्री यादव ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में हमने सीआरपीएफ के साथ मिलकर काम किया है और यहां भी हम मिलकर साथ काम करेंगे। कई ऑपरेशंस में सीआरपीएफ के जवानों की क्षति हुई है, उसके बाद भी उसी लगन, तन्मयता और सेवा भावना से आप सभी काम कर रहे हैं,यह बहुत प्रेरणादायी है। हम जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रहे हैं, निश्चित ही इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां सहित कारणों से आप सभी परिचित हैं, जिससे हम नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। निश्चय ही पिछले कुछ वर्षों में प्रतिहिंसा की गतिविधियां कम हुई है और हमने शांति स्थापित करने में सफलता पाई है। उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने और एक दूसरे की मदद करते हुए उनका हाथ थामें। कलेक्टर कुंदन कुमार एवं
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। तत्पश्चात उन्होंने वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल, सीआरपीएफ के 62 वीं बटालियन के सीईओ वी.वी.राजू,81बटालियन जशपुर संजीव कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, टूआइसी 62वीं बटालियन रामनारायण चौधरी, एसडीएम शंकरगढ़ प्रवेश पैंकरा, तहसीलदार श्रीमती उमा सिंह सहित सीआरपीएफ के अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के साथ जवान उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …