अम्बिकापुर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद् केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड नई दिल्ली द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा सर्तकता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमे एमएसएसव्हीपी ट्रेनिंग सेन्टर में विभिन्न ब्लाको से आए कृषि मित्र महिलाओं को एमएसएसव्हीपी की डायरेक्टर डॉ. मीरा शुक्ला परिवार परामर्श केन्द्र की काउंसलर द्वारा शपथ दिलाया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया एवं एमएएसव्हीपी परिवार परामर्श केन्द्र अम्बिकापुर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान स्वतंत्र भारत सत्यनिष्ठा से आत्म निर्भरता” पर विभिन्न गतिविधियों प्रतियोगिताओं एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सप्ताह के दौरान एमएसएसव्हीपी परिवार परामर्श केन्द्र अम्बिकापुर में कर्मचारियों एवं बालिका गृह स्वाधार गृह एमएसएसव्हीपी समस्त स्टॉफ एवं कृषि मित्र की महिलायें स्कूली बच्चों एवं ग्राम उदयपुर अम्बिकापुर में जागरूकता कार्यक्रम स्वाधार गृह की महिलाएं एवं बालिका गृह बच्चों के बीच स्लोगन लेखन भाषण, निबंध लेखन ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
