अम्बिकापुर 01 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सड़क किनारे खड़े पिकअप से बाइक सवार दो युवक टकरा गए। दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुशवाहा उम्र 35 वर्ष पिता सत्यनारायण कुशवाहा पटना थाना क्षेत्र के ग्राम अमहर का रहने वाला था। वह सोमवार की सुबह धान मिसाई कर रहा था। तभी पड़ोस के दिनेश आया और प्रदीप को बाइक से कहीं ले गया। रास्ते में जमगहना शिव मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े पिकअप से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में प्रदीप गंभीर रूप से जख्ती हो गया। सूचना पर परिजन उसे इलाज के लिए बैकुंठपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
Check Also
रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी
Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …