बैकु΄ठपुर@चेम्बर की पहल पर जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान

Share

बैकु΄ठपुर 01 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। चेम्बर आफ़ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज़ के सदस्यों ने ने सामाजिक कार्य की नवीन पहल करते हुए ” जन्मदिन पर रक्तदान ” का आह्वान किया। जिसके अवसर पर सर्वप्रथम चेंबर के आजीवन सदस्य एवं युवा व्यवसायी श्री अभय बडेरिया (बैकुंठपुर) के जन्मदिन के उपलक्ष्य मेंदिनांक 1 नवम्बर को 10 बजे सुबह जç¸ला अस्पताल में रक्तदान किया गया एवं नागपुर के सिकल सेल पीडç¸त बालक को रक्त चढ़ाया गया। इसके पश्चात्ए सभी सदस्यों ने धौराटिकरा स्थित स्थानीय वृद्धाश्रम में जाकर फल वितरण का कार्य किया। इस अवसर पर चेम्बर के कई सदस्य एवं पदाधिकारी शारदा प्रसाद गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, राजेश जायसवाल, ओमप्रकाश केवलानी, भोला शिवहरे, हिमांशु अवस्थी, महेन्द्र जैन, शुभाँक सूर्वे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उपस्थित चेम्बर सदस्यों ने सभी से आह्वान किया कि जन्मदिवस को इसी प्रकार सार्थकता पूर्ण रूप से मनाया जाना चाहिए एवं आगे भी इसी प्रकार शुभ अवसरों पर अन्यान्य सामाजिक पहल की जाएगी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply